Posts

Showing posts from April, 2019

कदम शतप्रतिशत मतदान की और !!

कदम शतप्रतिशत मतदान की और !! भारत 2014 तक 16 लोकसभा चुनाव देख चुका है ,1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में पात्र मतदाताओं की संख्या केवल 17. 3 करोड़ थी वो 2014 में 83. 4 करोड़ हो चुकी है जिसमे 18 वर्ष के युवाओ को  प्रदान किया गया मताधिकार एक महत्वपूर्ण घटक रहा,  2019 के चुनाव में ये आंकड़ा कुछ और बढ़ जाने वाला है | 1951 में केवल 53 राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव में शामिल हुए थे वही 2014 में इन दलों की संख्या बढ़कर 465 हो चुकी थी | सबसे अहम सवाल लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में लोगो के भाग लेने अर्थात मतदान प्रतिशत का है | इसमें कोई दो राय नहीं कि मतदान वो सबसे बड़ा अधिकार है जो भारतीय संविधान ने अपने नागरिको को प्रदान किया और प्रत्येक भारतीय को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए | 1951 में पहले लोकसभा चुनाव में केवल 45. 7 प्रतिशत नागरिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 2014 के चुनावो में ये 66. 3 प्रतिशत तक पहुंचा | कहा जा सकता है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र में आस्था बढ़ाने के लिए समय समय पर जो सुधार या व्यवस्थाएं की उनका प्रभाव भारतीय मतदाताओ पर हुआ लेकिन मतदान प्रतिशत ...